Hostel memories.............

वो Junior's की ragging , senior का सहारा,
याद है मुझको, govt. Poly Lohaghat का नजारा।

वो Hostel की यादें, Room no 15 हमारा,
बहुत याद आता है, Jurassic park का नजारा।

Bisht जी कि lecture, पप्पू दा का खाना,
Hostel की गाली, फिर कैलाश सर का बजाना।

"खाना खा लो रे" पप्पू दा का चिल्लाना,
बच्चो का उसको जवाब में गाली सुनाना।

याद है मुझको Hostel  का जमाना।।

ताऊ के पराठे, दिन में खाना
नास्ता ना करके, अपने पैसे बचाना।

भगवान जी का बिन बताये कुछ भी ले जाना,
जादू sir का "भगवान मेरे बेटे" चिल्लाना।

अभिषेक दा का Bullet वाला गाना बजाना,
एक दिन बन्दर का उनका फोन लेकर जाना।

छोटे भाई से ही मेरी Ragging करवाना,
2 के पहाडे में बेधुन मुझको नचवाना।

नवरात्री में Hostel में भजन कराना
रात को भाग कर, झुमा को जाना

याद है मुझको Hostel का जमाना।।


https://www.yourquote.in/lucky-kunjwal-lcui/quotes



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

वो पहला School और वो Teachers...

First Story of my School Life..................||

आओ फिर से शुरू करते हैं.............