Posts

In Every Moment of your life.......!!!

Image
 In Every moment of your life  I wish I could be by your side At the sun stay on the side of the rays  Like the grass with a last drop of dew As the ocean wants all the boats I wish I could be your side....... Whether there is sadness or happiness Whether it's autumn night or rain, In every moment of your life, I wish I could be by your side..... I want to walk with you every step  To that end of the floor Where only you are seen, only you I just want to be by your side In every moment of your life. Sometimes like a crowd and sometimes alone Sometimes like your family and sometimes like an unknown I will always be by your side, In every moment of your life.

I Still Think About You...............!!

Image
 Whenever I go on a journey,  I think, the destination is you or some illusion. I kept on growing in my journey, Sometimes sunlight, sometimes shade and sometimes rain.  Keep reminding me that you are not with me. But I think about you..... Whenever I spend the night on the roads. So, I definitely leave a sign there that I don't have to pass through it again. And people would never know that, I think about you...... Whenever I passed through rocks, Don't know how many times you have thought of making yourself like them. unbroken, emotionless and hard, But this was my only thought because, I still think about you.. Whenever I sit by the river and think, The waves have only soaked the feet, but why did the water come out of the eyes,  On this I think about your beautiful eyes,  Your Luminous eyes, like this river is shining right now. I think about you  Yes I still think about you........ https://www.yourquote.in/lucky-kunjwal-lcui/quotes

वो पहला School और वो Teachers...

Image
      ये कहानी उत्तराखंड के छोटे से जिले के छोटी सी तहसील जैंती में शुरू हुई, दरअसल जिस समय मैं पहली बार जैंती गया था, उस वक्त यहां कोई तहसील नहीं थी, बाजार कहने को कुछ छोटी-छोटी दुकानें और एक छोटा सा स्टेशन था, जहां सिर्फ एक "थान सिंह जी" की गाड़ी खड़ी रहती थी, यह एक मात्र साधन था जो जैंती को हल्द्वानी शहर और हल्द्वानी शहर को जैंती से जोड़ता था। जैंती कस्बे का विकास 2002-2003 से ही होना शुरू हुआ था, कुछ लोग बताते हैं कुछ समय पहले तक मोटर मार्ग सुविधा भी उपलब्ध नहीं थी यहां। शायद हम पहले ऐसे शख्स थे जो गांव से शहर ना जाकर शहर से गांव आते थे।      मैं और मेरे दो भाई (सोनू और अजय), हम 2002 में हल्द्वानी से अपने गांव (कुन्ज) आये। और अब आगे की पढ़ाई हमें यही करनी थी, कुन्ज गांव में एक प्राथमिक स्कूल था, जहां मात्र एक अध्यापिका "मुन्नी मैम" थी। लेकिन हमने कुन्ज से 3-4 किमी दूर जैंती के पावनेश्वर  बाल विद्या मंदिर स्कूल में प्रवेश लिया, मैंने कक्षा 4 से 8 तक की शिक्षा यही से ली, स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सुधीर गुरुरानी थे, और स्कूल में बच्चों की संख्या मात्र 100 के करीब

First Story of my School Life..................||

Image
 First story..... मुझे याद है 2010 में हाईस्कूल पास करने के बाद, सबसे बड़ा सवाल यही था कौन सी side जाए Arts या Science, जो बच्चे पढ़ने में अच्छे वो science side जा रहे थे और जो थोड़े कमजोर वो Art side. और जो थोड़े बहुत बचे थे वो Teachers पे निर्भर थे जहां भेजें वहां जाए। अब बचा मैं, Average student of class मैंने Science में जाने का निर्णय लिया, लेकिन science में गणित लूं या जीवविज्ञान सवाल यहां आकर रुक गया और सोचने को लिया गया एक दिन............। अगले दिन तक गणित से पढ़ने का फैसला, ये फैसला मेरे लिए बहुत बड़ा था क्योंकि इससे पहले मैं हाईस्कूल में जब फेल हुआ था उन विषयों में गणित पहले स्थान में था, हां पहला बोले तो मैं तीन विषयों में फेल था। सोचने वाली बात थी दूसरी बार पास होने के बावजूद में 11th में Maths पढ़ने का फैसला किया, जो हालांकि आज कारगर साबित हुआ है। वो स्कूल सर्वोदय इंटर कालेज था, जहां ये सब मेरे साथ घटित हो रहा था, पहली बार उससे भी यही मिला था, हां इसी 11th (B) में section अलग-अलग लेकिन Class एक.... ये वही class है जहां से एक failure ने पढ़ना शुरू किया जहां से शायद वो लेखक

आओ फिर से शुरू करते हैं.............

Image
आओ फिर से शुरू करते है......... सब कुछ खत्म हो, उससे पहले मिलते हैं, अधूरी इस कहानी को, चलो आज पूरा करते हैं, कुछ सवाल तो जरुर होगें मन में तेरे, आख़िरी मुलाकात में उन्हें भी पढ़ते हैं। आओ फिर से शुरू करते हैं।। इस बार कुछ नया करते हैं, तुम बदल जाओ, हम इंतजार करते हैं मोहब्बत में कुछ खास नहीं मैं, इस बार क्यों ना दोस्ती से शुरुआत करते है। आओ फिर से शुरू करते हैं।। इस बार दगा तुम देना धोखेबाजी इस बार थोड़ा हम करते हैं, खो देना इस बार तुम मुझे हम अब भी तुमसे ही प्यार करते हैं। आओ फिर से शुरू करते हैं।।

भारत का जवान.................||

Image
 मैं तो जवान हुॅं एक दिन मर जाऊंगा, देश के लिए जिंदगी कुर्बान कर जाऊंगा। मौत में मेरी कुछ दिन राजनीति होगी, मैं तो जवान हुं ना, फिर से शांत हो जाऊंगा।। कुछ दिन अखबारों में छाऊंगा, कुछ दिन सोशियल मिडिया में आऊंगा। बीत जायेंगे मौत को कुछ दिन मेरी, फिर से कहीं अंधकारो में खो जाऊंगा।। तिरंगे में लिपटा जब मैं घर आऊंगा, पर माॅं से कभी मिल नहीं पाऊंगा। जब भर्ती हुआ फौज में, खुश थी मेरी माॅं, क्या माॅं को फिर से खुश देख पाऊंगा।। देश के लिए मैं सौ बार मर जाऊंगा, जन्म हो दोबारा, तो भारत भूमि ही चाहुंगा। भारत माॅं की रक्षा के लिए, फिर से मैं वापस शरहद में आऊंगा, मैं भारत का जवान हुं, मरने से नही घबराऊगा।। https://www.yourquote.in/lucky-kunjwal-lcui/quotes

One Sided love story...........|

Image
मैसेज टाइप होने से पहले डिलिट हो जाता है, तुमसे बात क्या करु कुछ समझ नही आता है। मेरे मैसेज का रिप्लाइ दे देती हो अक्सर तुम, पर ना जाने ये दिल तुमसे और क्या क्या चाहता है। दिल की बात बता देते, पर डर लगता है, तीन बार unfriend हो चुका हु, अब नही हटना चाहता,बस ये मन यही चाहता है। बाते तुम्हारी लोग अक्सर मेरे से सुना करते है, कहते है, कौन है बला जिसका जिक्र ये करते है, तुमसे मिले मुझे एक लम्बा अरसा हो गया है, और जैसे कल ही की बात हो, वैसे ये लफ्ज बँया करते है।। "मुझे तुम्हारी खुद से भी ज्यादा परवाह है, खुद को भी कभी लगने नही दिया, कि प्यार मेरा बस एक तरफा है।"