एक बात बताओ ना..........???

एक बात बताओ ना,
क्या मेरा ख्याल अब भी आता है
बेवजह कभी तुमको रुलाता है
अक्सर मेरी आँखे तुम्हे ढूढती है
क्या तुम्हे कोई ये बात बताता है।।

एक बात बताओ ना,
अब रास्तो पे किसका हाथ थमती हो
बेवजह अब किसको गालीया सुनाती हो
सुना है अब यार बहुत तुम्हारे
क्या कभी उनके बीच हमारा जिक्र लाती हो।।

एक बात बताओ ना,
एक फरमाईश है पूरी करोगी क्या
पूराने लम्हो को फिर दोहराओगी क्या
इश्क अब भी कम नहीं है तुमसे
एक बार जी भर के गले लगाओगी क्या।।

एक बात बताओ ना,
महफिल में भी अकेला होना कैसा लगता है
आँखो के आँसू छुपाना कैसा लगता है
हर बात के लिए मुझे कुसुरवार बताते थे ना
अब बताओ ना, दूसरो की गलती में चुप रहना कैसा लगता है।।

एक बात बताओ ना.......????

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

वो पहला School और वो Teachers...

First Story of my School Life..................||

आओ फिर से शुरू करते हैं.............