Posts

Showing posts from April, 2020

एक बात बताओ ना..........???

Image
एक बात बताओ ना, क्या मेरा ख्याल अब भी आता है बेवजह कभी तुमको रुलाता है अक्सर मेरी आँखे तुम्हे ढूढती है क्या तुम्हे कोई ये बात बताता है।। एक बात बताओ ना, अब रास्तो पे किसका हाथ थमती हो बेवजह अब किसको गालीया सुनाती हो सुना है अब यार बहुत तुम्हारे क्या कभी उनके बीच हमारा जिक्र लाती हो।। एक बात बताओ ना, एक फरमाईश है पूरी करोगी क्या पूराने लम्हो को फिर दोहराओगी क्या इश्क अब भी कम नहीं है तुमसे एक बार जी भर के गले लगाओगी क्या।। एक बात बताओ ना, महफिल में भी अकेला होना कैसा लगता है आँखो के आँसू छुपाना कैसा लगता है हर बात के लिए मुझे कुसुरवार बताते थे ना अब बताओ ना, दूसरो की गलती में चुप रहना कैसा लगता है।। एक बात बताओ ना.......????

इंजीनियरिंग हर किसी को अपने पास नही बुलाती है।

Image
इंजीनियरिंग रुकना नही, आगे बढना बताती है, यारो के संग ना सही,यादो में जीना सिखाती है, वो कालेज वो assignment सब एक धोखा थे, असल में जिंदगी एक यादो कि किताब बनाती है। 3 या 4 सालो में नही, कुछ रातो में इंजीनियर बनाती है, Topper से नही, back वाले से पार्टी कराती है, आगे बैठकर top करते थे सब, अक्सर लेकिन जिन्दगी जीना, back bench ही सिखाती है। एक अलग ही शक्स से हमारी पहचान कराती है, जो सोया हुनर है, उसको इंजीनियरिंग जगाती है, कभी open mic, कभी standing comedy तो कभी पढाई इन सभी से तो हमें जिन्दगी इंजीनियर बनाती है। पहले कभी रैगिंग कर हमें बहुत रुलाती है, कुछ सालो बाद यही बात हमें खुब हसाती है, जो शक्स सीधा हो उसे भी टेड़ा बनाती है यही तो हमें दुनिया से जुडना सिखाती है। इंजीनियरिंग हर किसी को अपने पास नही बुलाती है।