One Sided love story...........|
मैसेज टाइप होने से पहले डिलिट हो जाता है, तुमसे बात क्या करु कुछ समझ नही आता है। मेरे मैसेज का रिप्लाइ दे देती हो अक्सर तुम, पर ना जाने ये दिल तुमसे और क्या क्या चाहता है। दिल की बात बता देते, पर डर लगता है, तीन बार unfriend हो चुका हु, अब नही हटना चाहता,बस ये मन यही चाहता है। बाते तुम्हारी लोग अक्सर मेरे से सुना करते है, कहते है, कौन है बला जिसका जिक्र ये करते है, तुमसे मिले मुझे एक लम्बा अरसा हो गया है, और जैसे कल ही की बात हो, वैसे ये लफ्ज बँया करते है।। "मुझे तुम्हारी खुद से भी ज्यादा परवाह है, खुद को भी कभी लगने नही दिया, कि प्यार मेरा बस एक तरफा है।"